AbhinavMishra
Part of Article - AbhinavMishra
नाम : अभिनव मिश्रा पद : यूथ विंग नेशनल टीम "आप", सोशल मीडिया हेड, दिल्ली नवप्रवर्तक कोड : 71182731 अभिनव मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के रोहिणी 57F से एमसीडी उम्मीदवार के तौर पर अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया था. महज 24 वर्ष की आयु में राजनीतिक मैदान में इन्होंने अपना किस्मत आजमाने का निर्णय लिया लेकिन यह शख्स किसी भी राजनीतिक परिवेश से यह जुड़े नहीं रहे हैं. मगर हमेशा से यह इच्छा रही कि समाज के लिए वह कुछ कर सके. खुद भी भ्रष्टाचार से पीड़ित रहे अभिनव से जब उनके जन्म प्रमाणपत्र के लिए पैसे मांगे गए तो उनको लगा कि समाज में कुछ तो कमी है, राजनीतिक परिवर्तन की समाज को जरुरत है और ऐसे में युवा मन देश को बदलने की चाहत लिए अपने मकसद में लगा रहा. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिले के प्रथम वर्ष के दौरान ही सन् 2012 में अन्ना आंदोलन की शुरुआत हुई. अन्ना के विचारों से प्रेरित हो और समाज के लिए कुछ करने की इच्छा लिए वह इस आंदोलन से जुड़ें. इस आन्दोलन को लेकर उनका लगातार रामलीला मैदान और जंतर मंतर पर आना जाना होता रहा. भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस लड़ाई से उन्हें भी हौसला मिला. समाज के प्रति कुछ करने की...